ग्राम छिपली नगरी में चलाया गया स्वच्छता अभियान
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - छत्तीसगढ़ शासन और जिला साहू संघ धमतरी के आह्वान पर आज ग्रामीण साहू समाज ग्राम पंचायत परिवार शाला परिवार महाविद्यालय के स्वयं सेवक सभी ने मिलकर ग्राम के साहू सदन शीतला मंदिर परिसर गौरा चौक पंचातय परिसर सहित गली मोहल्ले में घूम घूम कर सुबह 7 बजे से स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत निर्माण में सहायक बने।
इस अवसर पर सरपंच संत नेताम हृदय साहू ग्रामीण अध्यक्ष महेश्वर साहू ग्राम पटेल मनहरण साहू ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भूषण साहू गणेश नागरची उपसरपंच राधा बाई ध्रुव खेमन साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष टिकेश साहू चेश्वर साहू शाला परिवार से प्रधान पाठक मुक्तेश्वरी सोम सोनिया साहू जागेश्वरी नेताम उमेश सोम देवकांत गजपाल हरिशंकर कुर्रे इन्दिरा साहू हेमपुष्पा साहू पूनम गायकवाड सहित सामाजिक पदाधिकरी और ग्राम वासी उपस्थित रहे।