मेचका थाना स्टॉफ द्वारा ग्राम मेचका के साप्ताहिक बाजार में नशा एवं सायबर के संबंध में चलाया गया जागरूकता अभियान"
ग्रामीणों एवं युवाओं को "सायबर जागरूकता" एवं "नशा मुक्ति अभियान" के तहत सायबर फ्रॉड एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया जागरूक
धमतरी पुलिस युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त कराने एवं जागरूकता के लिए ,चलाई जा रही है "नशा मुक्ति अभियान"
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कल दिनांक 06/10/2024 को थाना प्रभारी मेचका एवं स्टॉफ द्वारा मेचका के साप्ताहिक बाजार में "सायबर फ्रॉड" एवं "नशा मुक्ति अभियान" के संंबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
सायबर जागरूकता अभियान के तहत
मेचका साप्ताहिक बाजार में आये ग्रामीण एवं युवाओं को सायबर फ्रॉड के संबंध में बताया गया,कैसे सायबर फ्रॉड से बचे अपने व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को मोबाइल से ना बतये अपने मोबाईल में आये ओटीपी किसी अनजान को ना दें इससे आपके बैंक में जमा पैसे सायबर फ्रॉड कर अपने में ट्रांसफर कर सकते हैं।धमतरी पुलिस ने लोगों को बताया सायबर फ्रॉड के अलग अलग तरीके के बारे में जानकारी दी गई,आप लोग "जागरूक रहें सतर्क रहें।
नशामुक्ति अभियान के तहत
थाना सायबर जागरूकता अभियान के तहतसाप्ताहिक बाजार के दरमीयान विभिन्न गांव से आये लोगो को नशामुक्ति के संबध में जागरूकता अभियान चलाया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम मेचका के बाजार में बेनर के माध्यम से थाना मेचका पुलिस द्वारा बढते अपराध एवं शराब की लत छुडवाने के उद्देशय से बाजार आये। लोगों को शराब एवं उनके होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में बताकर लोगों को समझाइस दिया गया।
नशा मुक्ति समाज की स्थापना एवं लोगों की प्रगति में शराब व अन्य नशीली पदार्थों का बाधा होना तथा आम लोगों बच्चों स्त्रियों के उपर शराब सेवन पश्चात होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनके दुष्परिणाम से बचने जागरुकता अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी मेचका सउनि.राधेश्याम बंजारे प्रआर.रामाधार कोर्राम,आरक्षक योगेश सोम,बाबूलाल मरकाम, भोज लाल प्रजापति का विशेष योगदान रहा है।