जल जगार महोत्सव के सफल आयोजन पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने जताया आभार

0

 

जल जगार महोत्सव के सफल आयोजन पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने जताया आभार


उत्तम साहू 

धमतरी 07 अक्टूबर 2024/जिले में जल एवं पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य लेकर मनाए गए जल जगार महोत्सव के सफल आयोजन पर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, केबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप, जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा, महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमार चौधरी, सांसद कांकेर श्री भोजराज नाग, विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर, विधायक धमतरी श्री ओंकार साहू, सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सभी सामाजिक संगठन और उनके पदाधिकारी, स्वैच्छिक संगठन, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधु, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सहयोगी संस्था के अलावा अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जल जगार महोत्सव में अपना योगदान देने वालों का आभार जताया है।

 कलेक्टर सुश्री गांधी ने कहा कि यह जल जगार महोत्सव अंत नहीं है, हम सबको मिलकर आने वाले समय में लगातार जल एवं पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु कार्य करते रहने की आवश्यकता है। आने वाले रबी के मौसम में उन्होंने धान के बदले दलहन, तिलहन और नगदी फसलों को अपनाने, 1500 स्क्वेयर फीट से अधिक क्षेत्र के मकानों और भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से बनाने सहित जल संरक्षित करने हेतु अधिक से अधिक संरचनाओं का निर्माण एवं नदी, तालाब आदि की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !