सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ अपने पति की लंबी उम्र दीर्घायु के लिए शनिवार बाजार पारा वार्ड क्रमांक 15 नगर पंचायत नगरी की महिलाओं ने अपनी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। जिसमें तारामती साहू, डॉली साहू ,लता साहू, चंचल चंद्राकर, श्वेता पुजारी मानसी साहू, हेमलता साहू,भारती साहू,कंचन, गंगाबाई आदि महिलाओं ने व्रत रखा, और अपने पति देव के दीर्घायु जीवन की कामना की गई,
बता दें कि यह पर्व रिश्तों को मजबूत बनाने वाला होता है जिस कारण यह पति-पत्नी दोनों के लिए खास महत्व रखता है। यही कारण है कि करवा चौथ वाले दिन पत्नी द्वारा अपने पति की लंबी आयु और उसकी सुख-समृद्धि के लिए की गई पूजा-अर्चना पति की जिंदगी में पत्नी की अहमियत को ओर भी ज्यादा बढ़ा देती है। पति-पत्नी के प्रेम का यह पावन पर्व उनके रिश्ते में प्रगाढ़ता लाता है।