दीवार फांद कर घर में घुसे दो भालू, दहशत में पूरा परिवार

 दीवार फांद कर घर में घुसे दो भालू, दहशत में पूरा परिवार 

दुर्गा पंडाल में घुसकर जल रहे ज्योत का तेल पीने की कोशिश




कांकेर/ दो भालू दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गए,भालुओं के घुस जाने के कारण परिवार की पूरी रात दहशत में कटी। रोजाना भालू और तेंदुए के आतंक से लोगों का शाम ढलते ही घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। आए दिन इलाके में भालुओं की चहलकदमी होते रहती है। इसके बाद भी वन विभाग को सुध नहीं है। वन विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश हैं। दरअसल कांकेर वासी लगातार जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं और भय में जी रहे हैं।

बता दें कि ग्राम लारगांव में दीवार फांद कर दो भालू घर के अंदर घुस गए। भालुओं के घुसने के बाद परिवार के लोगों में भय का माहौल बन गया। आए दिन हो रहे घटना के बाद भी वन विभाग के जिम्मेदारों को सुध नहीं है। वहीं वन विभाग की लापरवाही के कारण लोगों में भारी नाराज़गी है। लोगों का कहना है की कभी भी जंगली जानवर हमला कर सकते हैं। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

विगत शनिवार की रात खाने की तलाश में एक भालू दुर्गा पंडाल के अंदर घुस गया। वहां पर तेल पीने की कोशिश करने लगा। पंडाल में सोए लोग भालू की आवाज सुनकर घबरा गए थे। दुर्गा पंडाल में कुछ ग्रामीण सो रहे थे। भालू तेल और मिठाई की सुगंध से पंडाल के भीतर आ धमका। भालू को भीतर प्रवेश करता देख ग्रामीण चौकन्ने हो गए। जैसे ही भालू पंडाल में स्थापित ज्योति कलश के पास पहुंचा तो ग्रामीण चिल्लाने लगे।

लोगों की आवाज सुनकर भालू पंडाल से निकलने की कोशिश में पंडाल को फाड़ने के लिए पंजे मारता रहा। लंबी कोशिश के बाद भालू सामने के रास्ते से भाग निकला। ग्रामीणों की सूझबूझ से वहां पर सोए हुए लोग भालू का शिकार होने से बच गए।

गौरतलब है कि, भालू के सूंघने की शक्ति तेज होती है। भालू को तेल पीना बहुत पसंद होता है। इसलिए नवरात्रि के दौरान मंदिर में ज्योति कलश प्रज्जवलित होने के कारण इलाके में भालू दस्तक दे रहे हैं।



















#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !