ब्रह्माकुमारीज के तत्वाधान में आकर्षक चैतन्य देवियों की झांकी का प्रदर्शन

 ब्रह्माकुमारीज के तत्वाधान में आकर्षक चैतन्य देवियों की झांकी का प्रदर्शन

नवदुर्गा के नौ स्वरूपों के जीवंत झांकी लोगों को किया आकर्षित


उत्तम साहू 

नगरी/सांकरा -शारदीय नवरात्रि के इस पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नगरी के तत्वाधान में ग्राम सांकरा के गांधी चौक दुर्गा स्थल में नवरात्रि झांकी का आयोजन किया गया l जिसके प्रथम दिवस में जीती जागती चैतन्य देवियों की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही साथ ही ज्ञान ज्योति कला केंद्र के बहनों के द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य ने सब का मन मोह लिया।झांकी देखने श्रद्धालुओं की हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसमें बहनों द्वारा दुर्गा माता, सरस्वती माता, उमा देवी, लक्ष्मी माता, गायत्री माता तथा काली माता के रूप में जीवंत झांकी प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत शिव जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलन किया गया तथा देवी की स्तुति की गईl तत्पश्चात अतिथियों में मुख्य रूप से श्री राजेश्वर सिंह अध्यक्ष दुर्गा समिति, श्री अमृतलाल साहू संरक्षक, श्री भीखम साहू संरक्षक, श्री पारस कुमार साहू उपसरपंच, श्री गिरधारी साहू संचालक पेट्रोल पंप सांकरा, नीरज कुमार साहू, श्रीमती पुष्पा बाई साहू, शिवबती आदि शामिल हुएl 




ब्रह्माकुमारियों ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की उसके पश्चात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने अपने दिव्य उद्बोधन में सर्वप्रथम सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की और चैतन्य देवियों की झांकी पर प्रकाश डालते हुए कहा प्रत्येक देवी का अपना एक विशेष महत्व है जैसे आसुरी संस्कार, दुर्गुणों आदि के विनाश के लिए काली के पास जाते हैं धन, ऐश्वर्य के लिए माता लक्ष्मी का आह्वान करते हैं, ज्ञान, बुद्धि के लिए माता सरस्वती की आराधना करते हैं, जीवन में उमंग व खुशी के लिए उमा देवी की स्तुति करते हैं और सर्वशक्तियों की प्राप्ति के लिए हम मां दुर्गा की उपासना करते हैं और इन सभी देवियों की शक्तियों का स्रोत स्वयं परमात्मा है जिससे सर्व शक्तियों की प्राप्ति होती है परमपिता शिव परमात्मा से जुड़कर हम भी सारी शक्तियों को अपने जीवन में धारण कर सकते हैं उन्होंने आगे कहा भारत वर्ष में दो ही त्यौहार में रात्रि शब्द आता है एक शिवरात्रि दूसरा नवरात्रि l शिव परमात्मा के अवतरित होने पर हम शिवरात्रि मनाते हैं तथा परमात्मा द्वारा संसार को पावन सुखमय बनाने की सारी गुण व शक्तियों को भरने के लिए नवरात्रि मनाते हैं अंत में सभी श्रद्धालुओ को अध्यात्म से जुड़ने के लिए ब्रह्माकुमारीज ओम शांति सेंटर नगरी में आने का न्योता दिया । इस बीच ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी द्वारा जीवंत झांकी की प्रस्तुति श्रद्धालुओं और आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहाl उक्त अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन एवं ब्रह्माकुमारी दीपिका बहन,परमेश्वरी बहन, मूलेश्वरी बहन को सौगात भेंट कर सम्मान किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !