ध्रुव गोंड़ समाज सिंगपुर क्षेत्र का नवाखाई संपन्न

 ध्रुव गोंड़ समाज सिंगपुर क्षेत्र का नवाखाई पर्व संपन्न


उत्तम साहू 

नगरी- ध्रुव गोड़ समाज परिक्षेत्र सिंगपुर के सभी 28 गांवों के सगाजन गोंड़ी परंपरा अनुसार बुढादेव मंदिर परिसर में 5 अक्तूबर को नवाखाई का त्योहार बड़ी धूम-धाम और उल्लास के साथ मनाया।

नवाखाई गोंड़ी संस्कृति का सबसे बड़ा आस्था का पर्व है इस दिन रूढिगत परंपरा के अनुसार अपने देवी देवताओं में नया अन्न, जल का अर्पण करते हैं। गोंड़ समाज आदिकाल से परंपरागत रूप से इसे मनाते आ रहे हैं। गोंड़ समुदाय हमेशा से प्रकृति का पुजारी व सेवक रहा है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखते हुए शांति व्यवस्था और भाईचारे की भावना बनाए रखना अपना कर्त्तव्य व धर्म मानते हैं। 




कार्यक्रम में समाज प्रमुखों,ग्राम के गायता,भूमकाल,मातृशक्तियों व नर्तक दल का सम्मान किया गया। इस दौरान परिक्षेत्र अध्यक्ष बिंझवार ठाकुर, उपाध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी, सचिव गोकुल राम ध्रुव, कोषाध्यक्ष सोमनाथ मंडावी, मुड़ा अध्यक्ष लोकेश ध्रुव, दयाराम मरकाम, सिराज ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, हरी राम ध्रुव, एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ टिकेश्वर कुंजाम पतिराम मारकोले, सुनीता ध्रुव, रमसिला कुंजाम, योगबाई ध्रुव सहित 28 ग्रामों के सामाजिक जनों की उपस्थिति रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !