बठेना वार्ड में हत्या करने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस ने तत्काल किया गया गिरफ्तार
मृतक द्वारा आरोपी को गाली गलौज करने से मना करने पर गुस्से से गाड़ी के चाबी से सीने में किया गया था वार
उत्तम साहू
संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक (मृतक) भरत सिन्हा पिता हरिराम सिन्हा उम्र 46 साल निवासी बठेना पारा जेल रोड धमतरी को 13/10/24 के शाम 6.30 बजे आरोपी चेतन यादव द्वारा आपस में बठेना पारा सिन्हा किराना दुकान के सामने लड़ाई झगडा करते हुए गाली गलौज कर रहा था उसी समय मृतक अपने घर तरफ गली से निकला और आरोपी को गाली गलौज करने से मना किया, तब आरोपी अपने मुठ्ठी में नुकीले चाबी को फंसाकर उसके सीने में एक वार किया, जिससे मृतक वही पर गिर गया। जिसको तत्काल DCH अस्पताल इलाज हेतु लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया गया।
धमतरी पुलिस कोतवाली थाना द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर थाना सिटी कोतवाली में धारा 103(1) बी.एन.एस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जायेगी।