केशकाल घाटी में मरम्मत कार्य..नगरी सिहावा मार्ग पर यातायात का दबाव.. व्यवस्था बनाने हाईवे पेट्रोलिंग 02 को दिया गया दिशा-निर्देश
शराबी वाहन चालकों एवं मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालक पर की गई कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं यातायात स्टॉफ द्वारा कोंडागाँव केसकाल घाटी में मरम्मत कार्य प्रारंभ होने से बड़ी एवं भारी वाहन को बोरई, नगरी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। इसके कारण सिहावा मार्ग पर यातायात का भारी दबाव बढ़ने से सड़क दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए उक्त मार्ग में आवागमन करने वाले आमजन के लिए सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने प्रयास किया जा रहा है। व्यवस्था के तहत हाईवे पेट्रोलिंग 02 को निरंतर मार्ग में पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है। पेट्रोलिंग के दौरान ओवरस्पीड से चलने वाले वाहनों को धीमी गति से चलने, मार्ग में अनावश्यक रूप से खड़े रहने वाले वाहनों को हटाने निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में उक्त मार्ग का भ्रमण करते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा ढाबा और रोड किनारे खड़े वाहन चालकों को रोड में वाहन खड़े नही करने, रात्रि के समय पार्किंग लाईट चालू कर वाहन खड़े करने समझाईश दी गई। ढाबा संचालकों को भी भोजन करने रूकने वाले वाहन चालकों के वाहनों को मार्ग से दूर खड़े कराने रात्रि के समय ढाबा के चारों ओर उचित प्रकाश व्यवस्था किये जाने निर्देशित किया गया।
यातायात व्यवस्था बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालकों से 10000-10000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले एक वाहन चालक पर कार्यवाही की गई है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 7000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 01.11.24 से 11.11.24 अब तक 331 वाहन चालकों पर कार्यवाही गई है।
यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों, आमजन से अपील करती है, कि ओवरस्पीड, शराब सेवन, मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन न चलायें, यातायात नियमों का पालन करें, यातायात पुलिस का सहयोग करें।