2 अलग-अलग जगह में जुआ खेल रहे 18 जुआरियों पर कार्यवाही


2 अलग-अलग जगह में जुआ खेल रहे 18 जुआरियों पर कार्यवाही

मामला..पुलिस चौकी बिरेझर क्षेत्र के ग्राम मड़ेली भाठापारा चिरईया खार का 

18 जुआरियों से 1,03,050/- रुपए नगदी जप्त कर, धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम  मड़ेली चिराईया खार के पास मैदान में 02 अलग-अलग फड़ो में जुआ खेल रहे कुल 18 जुआरियों से 1,03,050/- रुपए नगद एवं 02 बंडल 52 पत्ती ताश जप्त कर उनके विरुद्ध चौकी बिरेझर में वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

 (01) पहला मामला ..चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम मड़ेली भाठापारा,चिराईया खार के पास मैदान में ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मड़ेली भाठापारा चिराईया खार के पास मैदान में जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 10 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 59850/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर बिरेझर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जुआरियों का नाम

(01) मुकेश कुमा कुमार साहू पिता धनुराम साहू उम्र 34 वर्ष साकिन मड़ेली चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी के पास से 2900/- रू एवं फड़ से 2550/- रूपये जप्त किया गया।(02) नवीन साहू पिता धनेश्वर साहू उम्र 27 वर्ष साकिन मड़ेली चौकी बिरेझर,थाना कुरूद जिला धमतरी के पास से 3500/- रू एवं फड़ से 2900/- रूपये जप्त किया गया।(03) होमप्रकाश साहू पिता धनुष राम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन मड़ेली चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी के पास से 2750/- रू एवं फड़ से 3500/- रूपये जप्त किया गया।(04) उत्तम कुमार साहू पिता धनुष राम साहू उम्र 28 वर्ष साकिन मड़ेली चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी के पास से 3950/- रू एवं फड़ से 2450/- रुपये जप्त किया गया।(05)  शिव कुमार साहू पिता स्व० लेखराम साहू उम्र 36 वर्ष साकिन भलेरा थाना आरंग जिला रायपुर के पास से 3100/- रू एवं फड़ से 2650/- रुपये जप्त किया गया।(06) लोकनाथ साहू पिता छबि राम साहू उम्र 35 वर्ष साकिन भलेरा थाना आरंग जिला रायपुर के पास से 2650/- रू एवं फड़ से 3000/- रुपये जप्त किया गया।(07)  गंगादीन साहू पिता दिना राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन देवपुरी गॉधीचौक वार्ड क.52 थाना टिकरापारा जिला रायपुर के पास से 3500/-रू एवं फड़ से 1550/- रुपये जप्त किया गया।(08) गजेन्द्र सिंह ठाकुर पिताठाकुर सिंह ठाकुर उम्र 36 वर्ष साकिन मोहंदी थाना अभनपुर जिलारायपुर के पास से 1900/- रू एवं फड़ से 2750/- रूपये जप्त किया गया।(09)* किशोर साहू पिता भारत साहू उम्र 30 वर्ष साकिन मोहंदी थाना अभनपुर जिला रायपुर के पास से 3250/- रू एवं फड़ से 3900/- रूपये जप्त किया गया।(10)* कुम्भनारायण साहू पिता जीवराखन साहू उम्र 35 वर्ष साकिन बिरेझर चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी के पास से 3000/- रू एवं फड़ से 4100/- रू जुमला नगदी रकम 59850/- रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

(02) दूसरा मामला ग्राम मड़ेली भाठापारा चिराईया खार के पास मैदान में जुआ ताश खेल रहे दूसरे फड़ सें 08 जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 08 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 43200/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर बिरेझर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जुआरियों का नाम

*(01) योगेश्वर साहू पिता तोरण साहू उम्र 35 वर्ष साकिन जीजामगांव चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 3600/- रू० एवं पड़ से 2300/- रु० जुमला 5900/-रूपये जप्त किया गया।(02)* भीखम साहू पिता स्व० जगदीश साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम मुरा,चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 3700/- रू० फड़ से 2700/- रू० जुमला 6400/- रूपये जप्त किया गया।(03)* लीलाराम साहू पिता स्व० टीकाराम साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम-मड़ेली, चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी के पास से 2700/- रू० फड़ से 1900/- रु० जुमला 4600/- रू० रूपये जप्त किया गया।(04)* महेश साहू पिता लखन साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम ईरा थाना भखारा जिला धमतरी के पास से 3050/- रू० फड़ से 1800/- जुमला 4850/- रूपये जप्त किया गया।(5)* किर्तन साहू पिता स्व० मेहत्तर साहू उम्र 60 वर्ष ग्राम मड़ेली चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी के फड़ से 300/- रू० फड़ से 2400/- रू० जुमला 5700/- रूपये जप्त किया गया।(6)* अनिल कुमार साहू पिता गोविन्द साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम सिरसिदा थाना चारामा जिला कांकेर के पास से 3200/- रू० फड़ से 1700/- रू० जुमला 4900/- रूपये जप्त किया गया।(7)* थानूराम सिन्हा पिता नंदकुमार सिन्हा उम्र 41 वर्ष ग्राम केसरा थाना रानीतराई जिला दुर्ग के फड़ से 3300/- रू० पास से 2200/- रू० जुमला 5500/- रूपये जप्त किया गया।(8)* अरुण कुमार साहू पिता टेटकु राम साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम कोर्रा थाना भखारा जिला धमतरी के पास से 3500/- रू० फड़ से 1850/- रु० जुमला 5350/- रू० कुल जुमला नगदी रकम 43200/-रूपये नगद एवं 52 पत्ती ताश जिसे गवाहों के समक्ष के जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.चंद्रकांत साहू,प्रआर.शेष नारायण पांडेय,दारा चंद्राकर,सोहन ध्रुव,हेमू साहू,हरीश साहू, महेश पटेल,आर०जितेंद्र चंद्राकर,कमलेश विश्वकर्मा,नंदू ध्रव,विमल पटेल,सागर मिश्रा, गिरीश मिश्रा,भागवत खांडेकर महेंद्र सिन्हा महिला आरक्षक प्राची गुप्ता एवं अन्य चौकी स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !