लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी सिहावा/ सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में हाई स्कूल के भैय्या बहनों को पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के 300 वीं जन्म जयंती आयोजन समिति खंड नगरी जिला धमतरी के तत्वाधान में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जीवनी पर ब्यख्यान माला का आयोजन किया गया,इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के छाया चित्र के पूजन एवम दीप प्रज्वलित कर स्वागत पश्चात,श्री मति सुषमा आडील जी ,श्रीमती अमिता दुबे जी,उपाध्यक्ष द्वय,दिनेश्वरी नेताम जी ,जनपद अध्यक्ष,श्री आर एल देव अध्यक्ष, श्री जी आर देवांगन जी सार गर्भित उदबोधन दिया एवम युवा कवि ने भारत माता एवं राष्ट्र प्रेम से सम्बंधित कविताओं से मंत्रमुग्ध कर दिया, इस महती अवसर पर महेंद्र नेताम जी,परमेश्वर साहू,रूपेंद्र साहू,जयंत साहू,सचिव तुलसी राम साहू,प्रधानचार्य प्रफुल्ल साहू,आचार्य पिप्लाद साहू,भागीराम साहू,सिन्हा बहन जी,एवम समस्त भैय्या बहन उपस्थित रहे!