पाइकभाटा के प्राथमिक शाला में स्मार्ट क्लास एवं ट्यूब बेल का लोकार्पण

 पाइकभाटा के प्राथमिक शाला में स्मार्ट क्लास एवं ट्यूब बेल का लोकार्पण 


उत्तम साहू 

नगरी/ शासकीय प्राथमिक शाला पाईकभाठा में स्मार्ट क्लास लगाया गया इसके साथ ही ट्यूबबेल लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, बता दें कि स्कूल के विद्यार्थियों को पानी की समस्या जूझना पड़ रहा, इस समस्या को दूर करने जनपद सदस्य श्रीमती राजिम साहू के विशेष प्रयासों से जनपद निधि से 3 लाख की राशि देकर स्कूल में बोर खनन कराया गया है जिसका लोकार्पण किया गया,

कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती राजिम साहू, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती महेश्वरी ध्रुव बीआरसी आरएल साहू जी एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती संजना नेताम ग्राम पंचायत पाईकभाठा कें पंच गण श्री बीरेंद्र देवांगन श्रीमती मरकाम जी कश्यप जी पूर्व उपसरपंच हनीफ़ भाई शिक्षाविद घनानंद सोनवानी रूप सिंह ध्रुव की उपस्थिति में किया गया, इस सराहनीय कार्य के लिए शाला परिवार की ओर से श्रीमती राजिम साहू के प्रति आभार प्रकट किया है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !