जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में जायके का सफर का सफल आयोजन

0

 जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में जायके का सफर का सफल आयोजन 




बच्चों के द्वारा लगाए स्टाल में भेल,गुपचुप दही बड़े ,कप केक , सैंडविच बांबे मिठाई, बर्फ गोला,वेज पकोड़ा मंचूरियन और मैगी शामिल,

नगर के प्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिकों सहित पत्रकार बंधु कार्यक्रम हुए शामिल,


उत्तम साहू 

नगरी/ शिक्षा के क्षेत्र में कदम दर कदम आगे बढ़ाते हुए नगरी के प्रतिष्ठित संस्था जीनियस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला (जायके का सफर) का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अलग-अलग प्रकार से विभिन्न व्यंजनों का सुंदर स्टॉल लगाया था जिसमें भेल,गुपचुप दही बड़े ,कप केक , सैंडविच बांबे मिठाई, बर्फ गोला,वेज पकोड़ा मंचूरियन मैगी शामिल थे, 




कार्यक्रम में जिनियस परिवार की ओर से नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ ही सभी पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व सभी अतिथियों का तिलक लगा कर स्वागत सत्कार किया गया,अतिथियों ने जीनियस पब्लिक स्कूल के द्वारा जायके का सफर कार्यक्रम की सराहना कर खूब तारीफ किया, बच्चों और बालकों ने आनंद मेला का खूब आनंद उठाया और पूरे परिसर में घूम-घूम कर विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाया वहीं फिसल पट्टी उछल कूद झूला और अन्य मनोरंजन के चीजों का बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर मोहन सोनी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य बच्चों में स्वस्थ मनोरंजन के साथ स्वस्थ प्रति स्पर्धा के माध्यम से बच्चों में व्यापार के गुणों का विकास करना भी है संस्था के प्राचार्य ने बताया कि बच्चे ऐसे कार्यक्रमों से बहुत ज्यादा मानसिक रूप से विकसित होते हैं उन्हें यह जानने का अवसर मिलता है कि पैसा यूं ही नहीं आ जाता है उसे हमारे मम्मी पापा बहुत मेहनत से कमाते हैं उक्त कार्यक्रम में बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स को भी सम्मिलित किया गया था चूंकि यह आयोजन एक प्रतियोगिता थी जिसमें सर्वाधिक बिक्री कर प्रथम और द्वितीय स्थान में क्रमशः आदित्य,गगन और शुभ का ग्रुप रहा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में चरण होटल के संचालक गजेन्द्र कंचन जी




बीकानेर स्वीट्स के संचालक रूपेश गोयल जी बीकानेर भोजनालय के संचालक सुनील बिश्नोई जी,जो पूरे सिहावा अंचल के स्वाद को जानते है जीनियस ने उन्हें बच्चो के व्यंजनों को चखने और परखने का जिम्मा सौंपा था। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक राम प्रसाद तिवारी जी नंदलाल प्रजापति जी विशेष रूप से उपस्थित रहे स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिषेक सर,एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर नीलकमल नाग सर,पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर की उपस्थिति भी सराहनीय रही,उन्होंने भी बच्चों के इस प्रोग्राम की बहुत प्रशंसा की..शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एच पी पेट्रोल पंप के संचालक अनिल वाधवानी जी इस क्षेत्र के कृषि जगत् के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भाई अरुण सार्वा जी, सहित नगर के सभी पत्रकार बंधुओं ने अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान की उपरोक्त कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बनाए गए व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की बहुत प्रशंसा की..

कार्यक्रम में प्रबंधन समिति से प्रबन्धक मोहन सोनी जी एडमिनिस्ट्रेटर संतोष आग्लावे जी एकेडमिक डायरेक्टर ऐश्वर्या सोनी प्राचार्य नीलचन्द सिंग सर एवं सबसे खास हमारे पालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ये ही वो शख्स है जो संस्था जो नित नया सोचने और करने के लिए प्रेरित करते है ।समस्त शिक्षक साथियों का मार्गदर्शन बच्चो को पूरे कार्यक्रम में मिलता रहा उनके सानिध्य में बच्चो ने मनोरंजक और सार्थक व्यापार किया।

समस्त पत्रकारों ने एक स्वर में संस्था के कार्यक्रम की प्रशंसा में एक बात कही.कि क्षेत्र में एक यही स्कूल है जो शिक्षा के साथ ही बच्चों के अंदर में छुपे हुए प्रतिभा को निखारने का काम करता है और बच्चों के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचता है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !