संविधान दिवस पर बाबा साहेब अंबेडकर को किया गया याद
अमृत सरोवर देवगांव में संविधान की प्रस्तावना का हुआ वाचन
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी- देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर को याद कर नमन किया गया।
इस ऐतिहासिक दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए ग्राम पंचायत मुनईकेरा के आश्रित ग्राम देवगांव के अमृत सरोवर स्थल पर महेन्द्र नेताम सरपंच मुनईकेरा के आतिथ्य में संविधान की पूजा व पुष्प अर्पण कर बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर का स्मरण करते हुए पंचायत पदाधिकारियों, किसान भाइयों, विद्यार्थियों, मातृशक्तियों, युवा शक्तियों एवं स्थानीय कर्मचारियों की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।
संविधान दिवस हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला के रूप में हमारे मूल्यों की याद दिलाता है । 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की तरफ से इसे अपनाया गया और 26 नवंबर 1950 को इसे लागू किया गया।