क्षेत्र की जर्जर सड़कों की रिपेयरिंग कार्य पर विधायक ने जताई नाराजगी..
कहा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं.. अंबिका मरकाम
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने क्षेत्र के जर्जर सड़कों की खराब हालत को देखकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारियों को सड़क को सही ढंग से सुधारने की चेतावनी दी है.........................
बता दें कि नगर में कल हुए रिपेयरिंग कार्य को लेकर विधायक ने संज्ञान में लेकर सवाल उठाए थे, जिसपर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि मटेरियल ज्यादा हिट हो जाने के कारण ऐसा स्थिति निर्मित हुई है, एक बार फिर से इसके ऊपर रिपेयरिंग किया जाएगा,
उल्लेखनीय है कि नगरी सिहावा क्षेत्र में सड़कों की हालत काफी जर्जर हो गई है, आए दिन दोपहिया वाहनों के साथ ही राहगीर दुर्घटनागस्त होकर चोटिल हो रहें हैं, बड़े बड़े गड्ढे हो गया है जिस पर चलना मुश्किल हो गया है, सड़क पर डामर रोड तो दिखता ही नहीं सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं, इसका उदाहरण ब्लाक मुख्यालय में देखा जा सकता है, नगर के बीचोंबीच सिहावा रोड गुढ़ियारी तालाब से लेकर धमतरी जाने वाला रास्ता डीसी पारा तक सड़क काफी जर्जर हो गया है, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम अपने घर से छेत्र के दौरे पर निकली तब बस स्टैंड के पास रोड रिपेयरिंग का काम कल रात्रि में किया गया था जिसे देखकर रोड की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया वहीं रिपेयरिंग हो रहे स्थान पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को फोन करके निर्माण स्थल पर बुलाया मगर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नहीं पहुंचे उसके स्थान पर इंजीनियर ने आकर विधायक के सवालों का गोलमोल जवाब दिया,इस पर विधायक अंबिका मरकाम ने इंजिनियर को समझाईश देते हुए कहा कि रिपेयरिंग करना है तो अच्छे से करें या फिर ना करें गुणवत्ताहीन काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं आसपास के दुकानदारों का भी कहना था की कल शाम को रोड का रिपेयरिंग कार्य किया गया था और सुबह रोड वापस उखाड़ना चालू हो गया जिसकी शिकायत विधायक के साथ-साथ स्थानीय पत्रकारों को भी की गई थी, वही क्षेत्र वासियों का कहना है कि ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए अधिकारी कर्मचारी हर बातों का गोलमोल जवाब देते हैं और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों में उनकी पूरी सहभागिता रहती है ऐसा लगता है।