सरस्वती शिशु मंदिर नगरी का आयोजन..दो दिवसीय बालिका शिक्षा शिविर एवं पर्वतारोहण
सिहावा पर्वत में पर्वता रोहण कर सभी बहने श्रृगी ऋषि की चोटी तक पहुंच कर ध्वज पताका फहराया
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ राजिम विभाग के अंतर्गत के तीन जिले धमतरी, गरियाबंद, और महासमुन्द से सरस्वती शिशु मंदिर के 200 छात्राएं बालिका शिक्षा शिविर एवं पर्वतारोहण हेतु नगरी पहुँचे। बालिका शिक्षा शिविर का आयोजन नगरी में दिनांक 23 एवं 24 नवंबर को स्वामी आत्मानंद विद्यालय नगरी में संपन्न हुआ। शिविर में राजिम विभाग के 19 विद्यालय में से 17 विद्यालय के 180 बहनें एवं 18 संरक्षक दिया उपस्थित रहे। प्रथम दिवस में बहनों की स्वास्थ्य किचन से सौंदर्य प्रसाधन साइबर क्राइम एवं भारत की महान नारियों का विषय विषय के प्रस्रोताओं के द्वारा लिया गया। रात्रि में रानी लक्ष्मी बाई अहिल्याबाई होल्कर एवं वीरांगनाओं की जीवन चरित्र पर जीवंत झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन हुआ। दूसरे दिवस सुबह 7:00 बजे सिहावा पर्वत में पर्वतारोहण के लिए सभी बहने श्रृगी ऋषि की चोटी तक पहुंच कर ध्वज पताका फहराया
एवं वहां के पुजारी द्वारा श्रृंगी ऋषि का इतिहास सभी को बताया गया, तत्पश्चात समापन समारोह में हमारे प्रांत के प्रादेशिक सचिव जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ जिसमें शिविर में आए हुए बहनों से कहां हमारे पाठ्य पुस्तकों में जो नहीं लिखी गई है वह व्यवहार की बातें बालिका शिक्षाओं में दैनिक जीवन में उपयोगी बातें सिखाई जाती है, यहां 2 दिनों ने की शिविर में हम कुछ ही बातें सीख पाते हैं बहुत कुछ और सीखने की आवश्यकता होती है यहां जो सीखे हैं वह अपने विद्यालय के बहनों को सिखाएं आप सभी का सौभाग्य है कि विद्यालय से चयनित होकर कुछ ही बहन आए है। अंत में सभी विद्यालय को सांस्कृतिक एवं पर्वतारोहण सम्मान हेतु मोमेंटो भेंट सम्मानित किया गया।
प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, विशिष्ट अतिथि श्री महेंद्र नेताम सरपंच संघ अध्यक्ष, श्री वी.पी. चंद्रा प्राचार्य सिंगपुर, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष उत्तम गोलछा,श्रीमती चेलेश्वरी साहू उपाध्यक्ष पालक समिति, जीवनलाल नाहटा सचिव, श्री प्रफुल्ल चंद साहू प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरी साथ ही श्री मानिक लाल साहू समन्वयक राजिम विभाग उपस्थित रहे।
द्वितीय दिवस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, श्री नागेंद्र शुक्ला पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी, श्री प्रकाश बैस अध्यक्ष जिला भाजपा धमतरी, श्री कमल डागा उपाध्यक्ष विद्यालय समिति, श्री विवेक सक्सेना प्रादेशिक सचिव, श्री प्रजापति सर प्राचार्य पीएम श्री विद्यालय नगरी, श्री ओमी जैन जी पालक सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय नगरी उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख श्री नीरज कुमार साहू, श्री भागी रथी साहू द्वारा दी गई।