बंटची चाकू से लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहे आरोपी रेहान को धमतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25(1-ख) आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर भेजा गया जेल
उत्तम साहू
धमतरी/ संक्षिप्त विवरण थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि कचहरी चौक के पास मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जो आमातालाव रोड स्थित इंडोर स्टेडियम के पास अपने हाथ में एक लोहे का धारदार चाकू लहराते हुये आने जाने वाले आम लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा कि सुचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान आमातालाब रोड इंडोर स्टेडियम धमतरी पहुंचकर देखे तो एक व्यक्ति धारदार लोहे का जिसकी कुल लंबाई मुठ सहित 12 इंच चाकु को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था।
उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम मोह.अबरार उर्फ रेहान पिता मोह.मुमताज उम्र 19 वर्ष साकीन अघारी नवागांव का रहने वाला बताया।आरोपी के कृत्य अपराध आर्म्स एक्ट के तहत पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष आरोपी से धारदार लोहे का चाकू को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 25(1-ख)आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मैं थाना सिटी कोतवाली से सउनि.नरेंद्र साहू, प्रआर.हरीशंकर सिन्हा,दीपक साहू,सौरभ पटेल, आर.डायमंड यादव भूनेश्वर त्रिपाठी,सुरेंद्र डडसेना, रंजीत कुर्रे,चंद्रहास टंडन का विशेष योगदान रहा।