दलगत राजनीति से उपर उठकर करेंगे क्षेत्र का विकास..अंबिका मरकाम
विधायक के द्वारा महानदी के घाट पर नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण
उत्तम साहू
नगरी/सिहावा - चित्रोतत्वपल्ला महानदी के उद्गम स्थल सिहावा नगरी में गंगा आरती सेवा समिति के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर माँ गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया साथ ही महाआरती आयोजन हेतु महानदी के घाट पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम के द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु घोषणा की गई थी जिसका लोकार्पण कार्यक्रम विधायक महोदय के मुख्य अतिथि में संपन्न की गई कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा प्रकाश बैस, विशेष अथिति के रूप में काणेश्वर महादेव ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भानेद्र ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी महामंत्री सचिन भंसाली, अजोर सिंह निषाद, अनिरुद्ध साहू, पेमेंन स्वर्णबेर, प्रवीण ध्रुव ,किसान गजेंद्र, महेन्द्र पाण्डेय, छबि ठाकुर, योहेश साहू, मयक ध्रुव, आदि की उपस्थिति में कर्यक्रम सपन्न हुवा, वही विधायक मोहोदया ने मंच को सम्बोधित करते हुए आज हम एक मंच पर दोनों दल के नेता उपस्थित है जो स्वभागय कि बात है हम चाहते है कि दलगत राजनीति को छोड़ कर क्षेत्र के विकास के लिए काम करे हमारे बीच जिला अध्यक्ष भाजपा के प्रकाश बैश है जो जिला का नेतृत्व कर रहे निश्चित तौर पर हम विधानसभा का विकास कार्य करेंगे तो क्षेत्र में एक अलग पहचान बनेगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गांगा आरती के समिति के अध्यक्ष पेमन पटेल व समिति सदस्यों का योगदान रहा।