अवैध रुप से शराब ले जा रहे आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

अवैध रुप से शराब ले जा रहे आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

 20 पौवा देशी मशाला कीमती 2200/- रूपये जप्त कर,धारा 34 (1)(क)आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही


उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली की महिमा.सागर वार्ड, जैविक खाद गोदाम धमतरी के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से थैले में शराब रखकर ले जा रहा हैं की सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रेमलाल यादव पिता स्व.खेदूराम उम्र 59 वर्ष सा० ब्रम्ह चीफ गोकुलपुर वार्ड धमतरी के कब्जे से थैले के अंदर 20 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2200/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 34 (1) (क)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली से प्रआर.दीपक साहू,हरीश साहू,आरक्षक भागवत खांडेकर,ओम प्रकाश निषाद,डायमंड यादव,महिला आरक्षक प्राची गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !