शाहरुख खान को जान से धमकी की.. रायपुर में मुंबई पुलिस की छापेमारी,
रायपुर/बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान को रायपुर से किसी अग्यात ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की जांच और धमकी देने वाले पर कार्रवाई के लिए बांद्रा पुलिस की टीम रायपुर पहुंच गई है। और रायपुर पुलिस की मदद से पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले को ट्रेस कर लिया है। उसका नाम भी सामने आया है। रायपुर पुलिस, मुंबई पुलिस के किसी तरह से संपर्क नहीं करने की बात कही है। बताया गया है कि शाहरूख को रायपुर से यह धमकी भरा कॉल किया गया था । बांद्रा पुलिस धारा 308-4, 351-3,5 के तहत मामला दर्ज किया है।यह धमकी 2 नवंबर के पहले दी गई थी। इसके बाद शाहरूख की पीआर टीम ने मामला दर्ज कराया है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को फैजान खान नाम के शख्स की तलाश है। धमकी देने के लिए कथित तौर पर फैजान के फोन का इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि धमकी देने वाले ने करोड़ों रुपये की फिरौती नहीं देने पर शाहरुख खान को नुक्सान पहुंचाने की बात कही है।