पीएसी भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व चेयरमैन सोनवानी गिरफ्तार, इस उद्योगपति को भी.. पढ़िए पूरी खबर

 पीएसी भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व चेयरमैन सोनवानी गिरफ्तार, इस उद्योगपति को भी.. पढ़िए पूरी खबर




रायपुर/ पीएसी भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घोटाले के सूत्रधार कहे जा रहे और PSC के पूर्व अध्यक्ष टी एस सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में ही एक उद्योगपति पर भी कार्रवाई की गई है।

पिछली सरकार में PSC भर्ती घोटाला का आरोप तत्कालीन सरकार पर भारतीय जनता पार्टी ने लगाया था। आरोप था कि PSC के रिजल्ट में नेता और अधिकारियों के बच्चों को पास कर दिया गया। मेरिट में भी ज्यादातर ऐसे ही लोगों को जगह दी गई। इसको लेकर भाजपा ने उस समय CBI जांच की मांग की थी। बाद में हुए चुनाव में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सरकार बना ली और इस मामले को CBI को सौंप दिया था। 

सोनवानी के घर में कुछ माह पहले ही CBI अधिकारियों ने छापेमारी की थी। हालांकि वहां उनके हाथ क्या सबूत मिले यह तो स्पष्ट नहीं हो सका लेकिन उसी समय से यह लग रहा था कि सोनवानी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !