माइक्रो फाइनेंस कंपनी के विरोध में नक्सलियों ने लगाया बैनर पोस्टर..लगाया यह आरोप
कांकेर/पखांजूर क्षेत्र में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाया हैं। इतना ही नहीं माइक्रो फाइनेंस कंपनियों का विरोध करने की आम जनता से भी अपील की हैं। पोस्टर में गाँव-गाँव से माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटो को मार भगाने की भी बात कही गई हैं। पहली बार नक्सलियों के निशाने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनिय आई है। नक्सलियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर किसान, मजदूर और महिलाओं को लूटने का आरोप लगाया हैं। ऐसे बेड़ा से भिंगीडार सड़क पर जगह-जगह बैनर लगाया गया हैं।
-