छतीसगढ़ नगरी निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारीयों की मांगों को कांग्रेस ने दिया समर्थन

 छतीसगढ़ नगरी निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारीयों की मांगों को कांग्रेस ने दिया समर्थन 

ठेका प्रथा के विरोध में प्लेसमेंट कर्मचारीयों का पिछले दस दिनों से हड़ताल पर ...

कर्मचारीयों की जायज मांगों को विधानसभा सत्र में रखेंगे.. अंबिका मरकाम 


उत्तम साहू 

धमतरी/ छतीसगढ़ नगरी निकाय प्लेसमेंट के कर्मचारी विगत दस दिनों से हड़ताल पर हैं, जिसके कारण नगरी निकायों में काम धाम ठप्प हो गया है, इसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बताते चलें कि छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय विभाग में चल रहे ठेका प्रथा को बंद कराने एवं मानदेय में वृद्धि करने सैकड़ों कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जिला मुख्यालय धमतरी के गांधी मैदान में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं, इस धरना-प्रदर्शन में नगर निगम धमतरी, सहित नगरपंचायत नगरी,कुरूद, एवं मगरलोड भैसमुंडी के कर्मचारी हड़ताल पर है, 




कर्मचारियों के हड़ताल को समर्थन करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी की अगुवाई में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम शामिल हुई एवं नगरी निकाय के कर्मचारियों की मांगो को जायज बताते हुए समर्थन कर आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाने कर्मचारियों को आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर नगरी निकाय के कर्मचारी शहरी क्षेत्र में लोगों के लिए कार्य करते हैं कूड़ा कचरा से लेकर निचले स्तर के जितने भी कार्य होते हैं वे सभी नगरी निकाय के कर्मचारी शहर को स्वच्छ रखने का काम करते हैं निश्चित तौर पर इन्हें जो मानदेय मिलना चाहिए वह उन्हें दिलाने का प्रयास करेंगे साथ ही जो हमारे भूपेश सरकार ने घोषणा की थी उन्हे भी हम विधानसभा में रखेंगे और ठेका प्रथा को बंद कराने के लिए पुरजोर आवाज उठाएंगे,

इस मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !