सिहावा क्षेत्र के आर्ट पेंटिंग कला में माहिर उभरते कलाकार सागर यादव

 

सिहावा क्षेत्र के आर्ट पेंटिंग कला में माहिर उभरते कलाकार सागर यादव  


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ कलाकार वह व्यक्ति होता है जो कला का सृजन करता है यह बहुत सरल लगता है, परंतु कलाकार होने का मतलब है कुछ ऐसा बनाना जो किसी को महसूस करा सके। अपने कलाकारी की कल्पना को कैनवास पर स्वतंत्र रूप से बहने देता है। ऐसे ही आदिवासी अंचल के होनहार युवक सागर यादव ने अपने हुनर का बखूबी इस्तेमाल कर पेंटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है,बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्र सागर यादव पिता दुलेश यादव ग्राम उमरगाँव तहसील नगरी जिला धमतरी का रहने वाला है उनके द्वारा पेन्सिल से बहुत ही आकर्षक और बारीकी से आर्ट पेंटिंग बनाया गया जो कि दिखने में कार्बन कॉपी जैसे दिख रहा है 

युवक की इस कलाकारी को निखारने और आगे बढ़ाने के लिए यादव समाज के अध्यक्ष डीके यादव ने आगे आकर समाज के हुनर मंद युवक युवतियों को समाज के द्वारा प्रोत्साहित कर कलाकारों उचित स्थान और मंच दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, डीके यादव ने बताया कि कला के साथ ही शिक्षा संगीत, कला आर्ट पेंटिंग सामाजिक उत्कृष्ट कार्य करने वालों को यादव समाज के द्वारा स्वागत अभिनंदन करता है पूर्व वर्षों से यादव समाज युवक युवती को आगे बढ़ाने हर संभव प्रयास कर समाज की ओर से सम्मानित करके पुरस्कृत किया जा रहा है ,

युवक की इस कलाकारी के लिए परिवार जन ग्रामवासी क्षेत्र वासी एवं समाज के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर सर्व यादव समाज के युवा अध्यक्ष डीके यादव प्रांताध्यक्ष मनरेगा मेट संघ छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष प्रवीण युवा प्रकोष्ठ जीवन यादव संगठन मंत्री सचिव श्रवण यादव विशेष यादव हरीश यादव बीरेंद्र यादव संतोष यादव देवव्रत यादव हिमांशु यादव रिकेश यादव चोखेलाल यादव दुर्गेश यादव सर्व यादव माखन यादव कचरू यादव कृष्ण यादव देवेंद यादव शैलेन्द्र धेनु सेवक मन्नूलाल यादव सभापति जनपद पंचायत नगरी सहित सर्व यादव समाज के अध्यक्ष नंदयादव सचिव माधव यादव सह सचिव डोमेंद यादव संतोष यादव अंकालू यादव सियाराम यादव गोवर्धन यादव दीनदयाल यादव गणेश यादव नरेश यादव जसवंत यादव मन्नूलाल यादव जीएवं समस्त पदाधिकारी भी अपनी आशीर्वाद एवं बधाई संप्रेषित किया ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !