मुनईकेरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का पर्व
गौमाता को सोहाई बांध कर खिचड़ी खिलाया गया.. जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम हुई शामिल
उत्तम साहू
नगरी- नगरी सिहावा क्षेत्र के वनग्राम मुनईकेरा में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम एवं सरपंच महेन्द्र नेताम ने पारिवारिक सदस्यों के साथ गौवंश को खिचड़ी खिलायी। गांव की परंपरा अनुसार एक दूसरे के घरों में जाकर मवेशियों को खिचड़ी खिलाई गई। चरवाहा बंधुओं के द्वारा गाय बैलों को रंगीन सुहाई-गैंठा पहनाया गया।
दिनेश्वरी नेताम एवं सरपंच महेन्द्र नेताम ने इस अवसर पर समस्त क्षेत्र वासियों को अपनी परंपरा और संस्कृति को संरक्षित रखने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा ही हमारी पहचान है। इसे बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।