सांकरा में सर्व यादव समाज के द्वारा धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा एवं अन्न कूट का पर्व
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्राम वासियों के साथ जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए
उत्तम साहू
नगरी/ ग्राम सांकरा के साहडा देव स्थल पर सर्व यादव समाज के द्वारा परम्परा गत चली आ रही गोवर्धन पूजा धुमधाम से मनाया गया जिसमें आमंत्रित गांव के देवी देवता शामिल हुए, सर्व प्रथम सर्व यादव समाज द्वारा साहडा स्थल पर आचार्य पंडित उदे भानू दिवान, ग्राम समिति अध्यक्ष गिरवर भंडारी, उपाध्यक्ष पवन साहु, टिकेश्वर साहु, पत्रकार राजू पटेल,भरोस साहु,उदे राम साहू,छगन साहु,रवि यादव,जन्मेजय साहु,बलदाऊ यादव, केशनाथ यादव, दुर्गेश यादव,ओमकार साहु शिक्षक,सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति में साहडा देव की विधिवत पुजा अर्चना कर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम मौहाबहरा का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम के दौरान सर्व यादव समाज के छोटे छोटे बच्चों ने भगवान कृष्ण, बलराम की वेशभूषा में नाचते गाते गांधी चौक से साहडा देव स्थल पहुंचे, तत्पश्चात गांव के देवी देवताओं के द्वारा गोवर्धन पूजा की परम्परा का निर्वहन करते हुए गोवर्धन पूजा संपन्न हुआ,
इस अवसर पर सुलोचना साहु जनपद सदस्य, शशी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा,सहित गांव के वरिष्ठ जनों के साथ यादव समाज से बलदाऊ यादव, श्रवण यादव, पोखराज यादव,हेमंत यादव,लखन यादव,दुर्गेश यादव,डागरू यादव, वासु, केशनाथ,संतोष,भीम, भोजराज,लिलेश,राजू,संतोष, टिकेश, ओमकार, भुपेंद्र, ल़ोकेश रवि,उदे,प्रवीर,कमलेश,दीलीप, प्रवीण यादव,रतन यादव,तोकश यादव,सेवक यादव सहित सांकरा क्षेत्र के यादव समाज,व समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।