सिहावा विधायक ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस एवं गोवर्धन पूजा पर क्षेत्र व प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं,
कहा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे... अंबिका मरकाम
उत्तम साहू
धमतरी / नगरी - सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम की अनुठी मिसाल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे,यही उनकी कामना है।
विधायक ने 2 नवम्बर गोवर्धन पूजा के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गोवर्धन पूजा या अन्नकूट लोकजीवन से जुड़ा त्यौहार है. छत्तीसगढ़ में इस दिन गौ पूजन की परम्परा है. हमारी सनातन संस्कृति ने हमें सभी जीवों पर दया करना सिखाया है. अन्नकूट का त्यौहार भी हमें यही संदेश देता है. विधायक अंबिका मरकाम ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है.