जिला विकास समन्वय और निगरानी समिती ( दिशा) के बैठक में सम्मिलित हुई सिहावा विधायक अंबिका मरकाम

 जिला विकास समन्वय और निगरानी समिती ( दिशा) के बैठक में सम्मिलित हुई सिहावा विधायक अंबिका मरकाम


उत्तम साहू 

धमतरी/ जिला कलेक्ट्रेट मे आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन पर धमतरी कलेक्टर की अगुवाई में संपन्न की गई जिसमें विशेष रूप से विभिन्न एजेंडा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबान योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, एकीकृत वाटर सेट प्रबंधन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, के अलावा छत्तीसगढ़ शासन व मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रस्तुत की गई एवं धमतरी जिला में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी विभागी स्तर पर अधिकारियों के द्वारा दी गई साथ ही इस बैठक में विशेष रूप से कांकेर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद भोजराज नाग कलेक्टर धमतरी नम्रता गांधी व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नगरियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न की गई... 

बैठक में विशेष रूप से सिहावा विधानसभा की विधायक अंबिका मरकाम की उपस्थिति रही वही उन्होंने उपस्थित अधिकारीयो को विकास कार्यों को तत्काल प्रभाव में लेते हुए जल्द से जल्द क्षेत्र में विकास के लिए कार्यो को करने के लिये निर्देशित किया, साथ ही कहा हम सभी जनप्रतिनिधियो को दलगत राजनीति को छोड़कर सिर्फ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की बात कही वही उन्होंने आगे कहा जी धमतरी जिला निश्चित ही आने वाले दिनों में एक नई पहचान और एक नई इतिहास रचेगी जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को और तत्परता से कार्य करने के जरूत है जिसमें हम सभी क्षेत्र वासीयो को सहयोग करने की जरूत है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !