डोंगरडुला में श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 25 दिसंबर से

 डोंगरडुला में श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 25 दिसंबर से 

उत्तम साहू 

नगरी- महिला मंडल एवं युवा समिति डोंगरडुला द्वारा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा का आयोजन रखा गया है।जिसमें व्यास श्रध्येय आचार्य पंडित श्री रुपेश शास्त्री जी द्वारा महापुराण कथा का वाचन किया जावेगा। कार्यक्रम की श्रृंखला में 25 दिसंबर को वेदी पूजन कलश यात्रा 26 दिसंबर को सृष्टि वर्णन नारद मोह शिवनाथ जाप, 27 दिसंबर को पार्थिव शिवलिंग निर्माण की पूजा विधि, 28 दिसंबर को सती चरित्र शिव पार्थिव विवाह, 29 दिसंबर को कार्तिकेय जन्म गणेश जन्म, 30 दिसंबर को ज्योतिर्लिंग की कथा, 31 दिसंबर को बेलपत्र हवन गीता उपदेश एवं भंडारा का आयोजन होगा। समस्त ग्राम वासियों ने उक्त कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करने के लिए समस्त क्षेत्रवासियों से अपील किए हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !