नगरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण 27 दिसम्बर को

 नगरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण 27 दिसम्बर को

वार्डों का आरक्षण पूर्व में हो चुका है अब इंतजार है अध्यक्ष पद के आरक्षण का

नगर पंचायत में इस बार पांच महिलाएं बनेंगी पार्षद, 



उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत नगरी का अध्यक्ष पद के लिए 27 दिसंबर को रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आरक्षण किया जाएगा, 

बता दें कि विगत दिनांक 19.12.2024.को कलेक्टर सभागार में नगर पंचायत नगरी के 15 वार्डो का आरक्षण किया गया है, जिसमें से वार्ड क्रमांक 1अनुसूचित जाति मुक्त 2 अनुसूचित जनजाति मुक्त 3 - सामान्य मुक्त 4 - सामान्य मुक्त 5 अनुसूचित जनजाति मुक्त 6 सामान्य मुक्त 7 सामान्य महिला 8 सामान्य महिला 9 सामान्य महिला 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 11 अन्य पिछडा वर्ग मुक्त 12 अनुसूचित जनजाति महिला 13 सामान्य मुक्त 14 अनुसूचित जनजाति मुक्त 15 सामान्य मुक्त किया गया, इस बार वार्डों में काफी उलट फेर हुआ है लेकिन वार्ड क्रमांक 8 और वार्ड क्रमांक 6 में पूर्व की स्थिति में है,

 नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण 27 दिसंबर को रायपुर में किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नगरी निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुछ महीने आगे टल सकता है दोनों चुनाव एक साथ करने की तैयारी है जबकि नगरी निकाय का कार्यकाल 7 से 10 जनवरी तक तथा पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकाल फरवरी के अंत तक है कार्यकाल समाप्त होने के बाद स्थानीय निकायों में प्रशासक नियुक्त किए जा सकते हैं इस संबंध में विधानसभा में संशोधन विधेयक भी पारित किया जा चुका है।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !