भाजपा किसानों से वादाखिलाफ़ी न करे..किसानों को एकमुश्त 31सौ और भूपेश सरकार की बकाया 2 किश्त तत्काल दें- अमित जोगी
राइस मिलर्स को 70 की जगह कम से कम 150 रु.प्रोत्साहन राशि दें ..अमित
उत्तम साहू
रायपुर/ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने बयान जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ के मेहनतकश किसानों को भाजपा सरकार द्वारा धान खरीदी में एकमुश्त 3100 देने की घोषणा के विरुद्ध मात्र 2100 न्यूनतम समर्थन मूल दिया जा रहा है। यह सरासर हमारे किसानों का अपमान है। राइस मिलर्स को भी 120 रुपया प्रोत्साहन राशि की जगह मात्र 70 दिया जा रहा है जिसके कारण प्रदेश की सभी राइस मिलें बंद पडी हैं।
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवसाय से निवेदन है कि तत्काल किसानों के खाते में 3100 और पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल की दो बकाया किश्तों को भी जमा करें और राइस मिलरों को 70 की जगह कम से कम 150 प्रोत्साहन राशि दें ताकि प्रदेश के अन्नदाताओं को सही समय पर PDS व्यवस्था के अंतर्गत गुणवत्ता-पूर्ण चावल मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान है और ऐसा नहीं करने से न केवल किसानों को बल्कि प्रदेश की सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था को अपूर्णीय क्षति पहुंचेगी।