शराब कोचिया से 71 पौवा देशी और 29 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार

 

शराब कोचिया से 71 पौवा देशी और 29 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार 

आरोपी के विरुद्ध नगरी पुलिस द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही


उत्तम साहू 

धमतरी / नगरी पुलिस अवैध शराब बेचने वाले कोचियों के खिलाफ फूल एक्शन मूड में दिखाई दे रहा है विगत दो दिन पूर्व नगर के ही एक शराब कोचिया को रंगे हाथों शराब के साथ पकड़ा था, इसके बाद आज एक और शराब कोचिया पुलिस की हत्थे चढ़ा है, पुलिस की इस कार्रवाई से नगरवासीयों के बीच नगरी पुलिस की काफी प्रशंसा हो रही है,

मिली जानकारी अनुसार सांकरा रोड धरमकांटा के पास खोमचा अंडा दुकान के पास मोटर सायकिल में अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहा है, मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी नगरी द्वारा तत्काल थाने स्टॉफ को रवाना कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर मोटर सायकिल में रखकर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे कैलाश साहू पिता स्व अर्जुन साहू उम्र 45 वर्ष सा० वार्ड क्रं० 09 सांकरा रोड नगरी निवासी,जिसके मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर क्र.सीजी.05 K 7733 को चेक करने पर कब्जे से 71 पौवा देशी शराब कीमती 6,550/- रू, 29 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 4,580/- रू, 2 नग बियर कीमती 460/- रू, नगदी रकम 8,650/- रू, 01 नग मोबाइल कीमती 2,000/- रू, 01 मो०सा० बजाज डिस्कवर क्र० सीजी-05 के-7733 कीमती 15,000/- रु, जुमला कीमती 37,240/-रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में अप० क्र -98/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

जप्त सामान 71 पौवा देशी शराब कीमती 6,550/- रू, 29 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 4,580/- रू, 2 नग बियर कीमती 460/- रू, नगदी रकम 8,650/- रू, 01 नग मोबाइल कीमती 2,000/- रू, 01 मो०सा० बजाज डिस्कवर क्र० सीजी-05 के-7733 कीमती 15,000/- रु, जुमला कीमती 37,240/- रूपये।

 उक्त कार्यवाही में थाना नगरी से उनि०इंदल साहू,तान सिंह साहू,प्रधान आरक्षक हरीश साहू आर.जीवन ध्रुव,भागवत खांडेकर,ओम प्रकाश निषाद महिला आरक्षक प्राची गुप्ता एवं थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !