नगरी..सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों का बैठक संपन्न
उत्तम साहू
नगरी/ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी महासंघ पंजीयन क्र. 489 की वार्षिक बैठक विगत दिनों दिनांक 30.11.2024 नगरी,जिला धमतरी में आहुत की गईं थी जिसमें पूरे प्रदेश के कोने कोने से कर्मचारी बैठक में शामिल हुए, बैठक में आगामी नियमितिकरण को लेकर ठोस नीति तैयार कर कर्मचारियों को हो रही विभागीय समस्याओं पर चर्चा किया गया और आगे की रूप रेखा वर्तमान सरकार से सामंजस्य स्थापित करने की बात को स्पष्ट किया गया। इस दौरान संगठन की एकता शत प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु प्रयास किए जाएंगे एवं 50 से अधिक विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों को संगठन के साथ चलने और साथ में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक निर्णय बैठक में लिया गया हैं।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू, महामंत्री श्री केशव बंछोर सहित विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष साथ में मनरेगा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत प्रजापति उपस्थित रहे.