भौतिकी विषय के व्याख्याताओ का कार्यशाला हुआ संपन्न

0

 भौतिकी विषय के व्याख्याताओ का कार्यशाला हुआ संपन्न

जिले के चारों वि.खं.धमतरी.कुरूद.मगरलोड एवं नगरी के व्याख्याता हुए शामिल 



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी सिहावा/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में SCERT रायपुर के निर्देशानुसार डाइट नगरी के प्राचार्य श्री प्रकाश राय के मार्गदर्शन में एवं प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम के दिशा निर्देशों पर विषय आधारित धमतरी जिले के भौतिकी विषय के व्याख्याताओ का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सेवाकालीन प्रशिक्षण दिनांक 19/12/24 से 21/12/24 तक आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण में धमतरी जिले के चारों विकासखंड धमतरी ,कुरूद, मगरलोड एवं नगरी विकासखंड के भौतिकी विषय की व्याख्याता शामिल हुए जिसमें मास्टर ट्रेनर श्री नवीन खरे , होमन लाल साहू ,नंदकिशोर कहार ,चंद्रिका प्रसाद साहू साथ ही जिले के 93 व्याख्याता शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर द्वारा scert के द्वारा निर्धारित भौतिकी विषय के मॉडुल में शामिल सभी विषय वस्तु के बारे में गहन चर्चा किया गया जिसमें भौतिकी विषय के अध्यापन में कौन-कौन सी कठिनाई आती है और इसे किस प्रकार हल किया जा सकता है पर प्रशिक्षार्थियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। कक्षा 9वीं 10 वीं तथा 11वीं एवं 12वीं में कठिन चैप्टर को लेकर चर्चा किया गया तथा विभिन्न कठिन टॉपिक जैसे माड्यूलेशन ,विवर्तन , द्रव्यमान केंद्र , ट्रांजिस्टर के उपयोग ,दोलन एवं तरंग गति, गुरुत्वाकर्षण , घर्षण एवं विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षार्थी की समझ को विकसित किया गया 




साथ ही साथ प्रशिक्षणार्थी का ग्रुप बनाकर tlm के साथ विषय वस्तु का प्रस्तुतीकरण भी किया गया. शिक्षा स्त्रोत के रूप में डा . व्ही .पी. चंद्रा प्राचार्य आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम स्कूल सिंगपुर मगरलोड द्वारा NEP 2020 पर उनके उद्देश्यों ,सिद्धांतों नीतियों को चर्चा एव परिचर्चा किया गया।प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस विषय विशेषज्ञ स्रोत व्यक्ति के रूप में नवबोध प्रकाशान भौतिक विषय के लेखक श्री ए.एल.बनपेला सर को आमंत्रित किया गया बनपेला सर जी के द्वारा बहुत ही सरल तरीका से अवधारणा को कैसे स्पष्ट किया जाए इन पर टिप्स दिया गया जिसे धमतरी जिले के सभी व्याख्याता को लाभ मिला तथा विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया। शिक्षा में आईसीटी के उपयोग पर प्रशिक्षार्थी की समझ व अवधारणा को विकसित किया गया। अंतिम दिवस डाइट के प्राचार्य श्री राय सर व समग्र शिक्षा धमतरी से श्री डी. के .सूर्यवंशी के द्वारा प्रशिक्षण के महत्व व कार्य पर प्रकाश डाला गया अंत में प्रशिक्षण प्रभारी श्री जोहन नेताम द्वारा NEP 2020 के उद्देश्यों एवं नीति सिद्धांतों को आत्मसात कर विद्यालय स्तर पर लागू करने पर जोर दिय तथा जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !