खड़पथरा के आंगनबाड़ी केंद्र में सुशासन दिवस मनाया गया
महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
उत्तम साहू
नगरी / विष्णु देव सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विकासखंड के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र खड़पथरा में सेक्टर स्तरीय सुशासन दिवस मनाया गया इस मौके पर महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया,
इस अवसर पर श्रीमती बिसन्तीन पालेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत भड़सिवना को साल तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित जामबाई, विनीता साहू सोमलता रेणुका मरकाम, दयमंतीन साहू, उमेश्वरी साहू नगीना साहू, पर्यवेक्षक श्रीमती नर्मदा सोम, रेवती साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,भुवनेश्वरी साहू, कला, लता सेन, कमलावट्टी राजकुमारी, पदमनी, रामबाई, शकुंतला, निर्मला, बिंदु,राधिका कमिथिला सुखबती गीता भूमिजा ललिता नंदा देवी, पवन अमिता पांचो वट्टी प्रमिला चंचल साहू एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।