जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की संगठन विस्तार की समीक्षा;

 

 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की संगठन विस्तार की समीक्षा; 

 आगामी नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की रणनीति के विषय में बैठक 


उत्तम साहू 

रायपुर/ त्रिस्तरी पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कार्यकर्ताओ की बैठक लिया, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सामाजिक समरसता और आपसी सद्भाव की रक्षा करने हेतु हम प्रदेश के ग़ैर-सांप्रदायिक वोटों का विभाजन नहीं होने देंगे ताकि भाजपा की ख़तरनाक नफ़रत की राजनीति को हमारे प्रदेश की जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों और नगरी निकायों के किसी भी घर और परिवार में किसी भी हालत में प्रवेश नहीं मिल सके। साथ ही, हम अपनी पूरी ताक़त के साथ छत्तीसगढ़ प्रथम विचारधारा के अंतर्गत पंचायतों और नगरी निकायों की समस्त संपत्ति के सम्पूर्ण संचालन एवं नियंत्रण में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्राथमिकता दिलाने हेतु पंचायत एवं वॉर्ड स्तरीय शपथ पत्र लेकर जनता के बीच जाएंगे।”

इस अवसर पर अमित जोगी ने लॉर्ड ऐल्फ़्रेड टेनिसन के प्रसिद्ध महाकाव्य यूलेसीस की कुछ पंक्तियों को दोहराया:

उन्होंने कहा कि “यद्यपि हमसे बहुत कुछ लिया जा चुका है, अभी भी बहुत कुछ बाक़ी है; और यद्यपि हम अब वह ताकत नहीं रहे जो पुराने दिनों में पृथ्वी और स्वर्ग को हिला देते थे; जो हम हैं, हम हैं: यशस्वी दिलों का एक समान स्वभाव, समय और भाग्य से भले कमजोर, लेकिन निरंतर परिश्रम करने, खोजने, पाने और कभी भी समर्पण नहीं करने की दृढ़ इच्छाशक्ति से परिपूर्ण।

इस मौके पर जोगी कांग्रेस के संभाग स्तरीय के जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे,



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !