शहीद वीर नारायण सिंह को सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने दी श्रद्धांजलि
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह की आज पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसी क्रम में आज सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने छत्तीसगढ़ के वीर सपूत और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के मूर्ति पर माल्यर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रवण मरकाम युवा कांग्रेस के नेता प्रमोद कुंजाम पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा सहित आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे
बता दें कि आज ही के दिन 10 दिसंबर 1857 को अंग्रेजों ने रायपुर के जयस्तंभ चौक पर वीरनारायण सिंह को फांसी दी थी. तब से लेकर आज तक हर साल 10 दिसंबर को पूरा छत्तीसगढ़ अपने वीर सपूत की याद में शहीद दिवस मनाता है.