नगरी के दमकाडीह में कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई..कृषक उन्नति योजना के तहत लाभान्वित किसानों को सम्मानित किया गया

 नगरी के दमकाडीह में कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई..कृषक उन्नति योजना के तहत लाभान्वित किसानों को सम्मानित किया गया 

विष्णु सुशासन के एक साल पूर्ण होने पर जिले में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम


उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी - 09 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश सहित जिले में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान किया जा रहा है, वहीं अमृत सरोवर, तालाबों, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई सहित एक पेड़ मां के तहत वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। जिले में आज जहां कृषि विभाग द्वारा सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर धमतरी विकासखण्ड के आमदी, कुरूद और मगरलोड के कृषि उपज मंडी तथा नगरी विकासखण्ड के दमकाडीह में कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई और कृषक उन्नति योजना के तहत लाभान्वित किसानों तथा प्रगतिशील किसानों का सम्मान किया गया। इनमें 12 उत्कृष्ठ किसानों और कृषक उन्नति योजना के तहत लाभान्वित 31 किसानों का सम्मान किया गया। वहीं सहकारिता विभाग द्वारा अछोटा, कण्डेल, डोमा, कुरूद, कोड़ेबोड़, मगरलोड, करेली बड़ी, मंदरौद, नगरी एवं सिहावा में उपस्थित किसानों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही जनहितकारी और किसान हितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें फसल चक्र परिवर्तन के लाभ, बिना ब्याज के अल्पकालीन ऋण वितरण, कॉमन सर्विस सेन्टर, प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र, माइक्रोएटीएम के माध्यम से किसानों को त्वरित भुगतान के संबंध में बताया गया।



 इसके अलावा जिले के अमृत सरोवरों, तालाबों की साफ-सफाई, एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। वहीं पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री में विद्यार्थियों द्वारा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुरूद में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रीन आर्मी की महिलाएं, स्कूली विद्यार्थियों द्वारा कारगिल चौक तक रैली निकाली गई और साफ-सफाई कर स्वच्छता संबंधी की ली गई। इसके साथ ही श्रम विभाग की ओर से ग्राम पंचायत कोसमर्रा में श्रमिक सम्मेलन आयोजित कर श्रमिकों का पंजीयन और नवीनीकरण किया गया। इसके साथ ही श्रमेव जयते एप्प की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, श्रम विभाग का आमला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इसी तरह जिला अस्पताल धमतरी में आज रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !