नगरी..शास.सुखराम नागे महा विद्यायल के एनएसएस.के द्वारा ग्राम खम्हरिया में लगाया सात दिवसीय विशेष शिविर
यातायात पुलिस के द्वारा शिविर में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही एनएसएस छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के एनएसएस के छात्रों द्वारा ग्राम खम्हरिया में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा शिविर में पहुंचकर एनएसएस के छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना से बचाव के संबंध में बताते हुए बताया कि जब भी आप दोपहिया वाहन चलाये तो ओवरस्पीड से वाहन न चलाये, ओवरस्पीड से वाहन चलाते हुए बड़ी एवं भारी वाहन व कार को ओवरटेक न करें,अंधा मोंड़, पुल पुलिया में भी सामने से जा रही वाहनों को ओवरटेक ना करें, कभी-कभी ओवरस्पीड से ओवरटेक करने के दौरान वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो देता है, और सामने से आ रही वाहन, रोड किनारे पेड़, पुल पुलिया के रेलिंग, या गड्ढे में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से गंभीर चोंट लगने से स्थायी विकलांगता या मृत्यु भी हो जाती है।
सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सड़क सुरक्षा उपकरण हेलमेट, सीटबेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। वाहन में क्षमता से अधिक बैठकर न चले, शराब सेवन कर वाहन न चलाये, ओवरस्पीड से वाहन न चलायें, मोबाईल में बात करते हुए वाहन न चलायें, नाबालिक को वाहन चलाने न दे, बिना लायसेंस के वाहन न चलायें, साथ ही मार्गों में लगाये गये सूचनात्मक,संकेतात्मक एवं आदेशात्मक बोर्ड, चिन्हों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बची जा सकती है। इसी क्रम में छात्र- छात्राओं को कैरियर मंत्र बताकर लक्ष्य निर्धारण कर पढ़ाई करने,लक्ष्य प्राप्ति के लिए हरसंभव प्रयास करने अभिप्रेरित किया गया।
शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित करते हुए यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं, एनएसएस कैडेट सहित कार्यक्रम अधिकारी आर.आर. मेहरा, श्रीमती डॉ० दीपा देवांगन, प्रदीप जैन,कालूराम साहू, नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष अजय नाहटा, राजीव पटेल, यातायात शाखा से सउनि भेनूराम वर्मा, आर० मोह० जुनैद मिर्जा, संतोष ठाकुर उपस्थित रहें।