नगरी..ब्रेकिंग न्यूज..वन विभाग की छापा मार कार्यवाही बड़ी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी जब्त
मामला..भीतररास पंचायत के ग्राम गढ़ियापारा का
उत्तम साहू
नगरी सिहावा- वन परिक्षेत्र बिरगुडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत भीतररास के गढ़ियापारा गांव मे वन विभाग के उड़न दस्ता टीम के द्वारा छापा मार कार्यवाही की है, छापा के दौरान टीम द्वारा बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी जब्त किया है, जानकारी के मुताबिक गढ़ियापारा गांव में चंद्रभान देव पिता राधेश्याम देव के घर छापामार की कार्रवाई की गई जिसमें विभिन्न प्रजाति की लकड़ी सागोन, बीजा,साल की बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी एवं लकड़ी काटने की कई औजार बरामद किए गए।
जिसमें बड़ा रेंदा मशीन 1 नग गेलेडर मशीन 1 नग सिंकजा हथोड़ी पटासी 6 नग बिढ़ना 7 गुनिया फवड़ी आरी 3 नग रेदा छोटा सिकजा 2 नग बसुला 1 नग डिरिलबिड चादा 1 आरीफ्रेम तितली पलिस चिमदा चेयन कटर मशीन 3 नग डिरिल मशीन 2 नग कटर मशीन 3 नग जप्त किया गया है, बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा कई वर्षों से जंगल से इमारती लकड़ी काटकर क्षेत्र में सप्लाई करता था, मुखबिर की सुचना पर वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है।आरोपी चंद्रभान देव पिता राधेलाल देव के खिलाफ़ विभाग द्वारा पंचनामा कर वन अधिनियम के तहत की कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में शामिल उड़नदस्ता टीम धमतरी Scfo ज्ञानचंद्र कश्यप, cfo उमेश सिंग, bfo प्रियंका शर्मा सहित वन परिक्षेत्र बिरगुड़ी के अमित पटेल रोहित पटेल लोमश साहू राम कश्यप बली राम नेताम प्रसाद ठाकुर के द्वारा कार्रवाई की गई है।