कमार लड़की को हाथियों ने कुचल कर मारा डाला
उत्तम साहू
नगरी/ हाथियों का दल आजकल नगरी क्षेत्र में घूम रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में खास करके वन ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है इसी कड़ी में खबर आ रही है कि आमाबहार रिसगांव क्षेत्र में एक कमार युवती को हाथियों ने कुचलकर मार डाला है।