रेत भरी हाइवा ने स्कूटी को टक्कर.. युवती के दोनों पैर को रौंदते हुए निकल गई.. युवती की हालात गंभीर

0

 रेत भरी हाइवा ने स्कूटी को मारा टक्कर.. युवती के दोनों पैर को रौंदते हुए निकल गई.. युवती की हालात गंभीर 



धमतरी/कुरुद- जिले में आज फिर एक सड़क दुर्घटना हो गई है रेत भरी हाईवे ने स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर मार दिया, हाईवा की चपेट में युवती का दोनों पर कुचल गया है युवती की हालात गंभीर बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग में भाठागांव भखारा मोड़ एफसीआई गोदाम के पास रेत से भरी हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार उसमें बैठी युवती को रौंदते हुए निकल गई।वही स्कूटी चालक घायल हो गया है। दोनो को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना के सम्बंध में जानकारी ले रही है। बताया जा रहा है कि भखारा रोड की ओर से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी0 7 बीओ7741 में सवार होकर आ रहे थे। तभी नेशनल हाईवे में भाठागांव एफसीआई गोदाम के पास रायपुर जाने यू टर्न ले रहा था इसी दौरान महानदी से रेत भरकर कुरुद की ओर से भिलाई की ओर जाने निकली हाइवा क्रमांक सीजी04 ए एच5417 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।जिससे बाइक में सवार युवती की कमर तक पहिए में बुरी तरह रौंदा गई।वहीँ चालक भी गिरकर घायल हो गया।हादसे को देख कर बड़ी संख्या में घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए।किसी ने कुरुद पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस के पहुंचने के पहले नेशनल हाईवे निर्माण में लगे कर्मचारियों ने अपनी वाहन में दोनो को अस्पताल ले गए हैं।जहां युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।






Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !