विधायक अंबिका मरकाम ने शीत कालीन सत्र में उठाया वन अधिकार वितरण पट्टा का मुद्दा

 विधायक अंबिका मरकाम ने शीत कालीन सत्र में उठाया वन अधिकार वितरण पट्टा का मुद्दा



उत्तम साहू 

रायपुर/नगरी -सिहावा विधायक अंबिका मरकाम निरंतर क्षेत्र की ज्वलन सील मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाकर क्षेत्र की विभिन्न मुद्दों को पटल में रख रही है इस बीच उन्होनें 2021-22 जून से 2024 तक सिहावा विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक वन अधिकार पट्टा (पत्र) प्राप्त करने हेतु समूह व समितियों से वर्षवार आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है / या वितरण किये जा चुके है, ब्यक्तिगत वर्गवार अनुसुचित जाती, अनुसूचित जनजाति, तथा अन्य पिछड़ा वर्ग , पृथक पृथक वर्ग वार व रकबा की जानकारी चाही गई, यह भी प्रश्न किया कि लोगों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टा (पत्र) दिये जाने हेतु कितने प्रकरण लम्बित है,

 जिस पर मंत्री रामविचार नेताम ने जानकारी दी कि 30 जनवरी 2024 तक व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के 331 वन अधिकार पट्टा पत्र व 519 सामुदायिक वन अधिकार पट्टा (पत्र) वितरण किया जा चुका है आगे उन्होंने जानकारी दी कि ,87591आवेदन प्राप्त हुए है 30 जून 2024 तक 939528 आवेदन प्राप्त हुए है जिस पर विधयाक मरकाम ने अध्यक्ष महोदय के मध्यम से जानकारी चाहा कि कितने प्रकरण लंबित है जिस पर मंत्री नेताम ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर 2024 तक अनसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत अन्य निवास के 4313 दावे इस प्रकार कुल 9665 दावे निरस्त हुए हैं वन अधिकार के संदर्भ में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुए हैं। वहीं अंबिका मरकाम ने लंबित प्रकरण की जानकारी को पटल में रखने की बात करते हुए लंबित प्रकरणों की निराकरण कब तक होने की बात कही जिस पर विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मंत्री जी को जल्द से जल्द सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करने की बात कही जिसमें मंत्री महोदय ने कहा कि अति शीघ्र इस प्रकरण का निवारण कर दिया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !