नगर पंचायत नगरी..भाजपा के अधिकृत प्रत्याशीयों के द्वारा अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने दाखिल किया नामांकन
नगर के विकास को एक नई दिशा देंगे.. बलजीत छाबड़ा
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ दिनांक 27.1.2025- नगर पंचायत नगरी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अधिकृत प्रत्याशीयों में नगर अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने आज नामांकन दाखिल कर दिया,नामांकन दाखिल करने के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी नगर पंचायत में जीत दर्ज करेंगे और नगर के विकास में एक नई इबारत लिखेंगे उन्होंने कहा कि नगर में बनाए गए अधूरे कांप्लेक्स को पूरा करने के पश्चात गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवंटित किया जाएगा।
उन्होंने नगर विकास की अपार संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि नगर वासियों के सहभागिता से नगर विकास को प्राथमिकता देकर, सबका साथ और सबका विकास के थीम पर कार्य करेंगे,बलजीत छाबड़ा ने पुरे विश्वास के साथ कहा है कि नगरवासीयों का प्यार मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।
नामांकन दाखिल करने के अवसर पर पूर्व विधायक श्रवण मरकाम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला,नंदकुमार यादव पूर्व सभापति एवं वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा प्रत्याशी विकास बोहरा, गोपी कश्यप,भूपेंद्र साहू, सुरेश साहू, जानू तिवारी,रुपेंद्र साहू, संत कोठरी, कमलेश देवांगन, सहित 15 वार्डों के प्रत्याशी एवं भाजपा कार्यकर्ता बड़े संख्या उपस्थित रहे,