चलो चलें महाकुंभ 2025, विषय पर प्रकाशित हो रही पुस्तक " द एरा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड"

 चलो चलें महाकुंभ 2025, विषय पर प्रकाशित हो रही पुस्तक " द एरा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" 

राजिम क्षेत्र के वरिष्ठ कवि श्री नूतन साहू जी की रचना भी शामिल

 

उत्तम साहू 

रायपुर/ मगरलोड - चलो चलें महाकुंभ 2025, विषय को लेकर छपने वाली पुस्तक में देश के 211 जाने माने साहित्यकारों की रचना द एरा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" को सम्मिलित किया गया है। उसमें राजिम क्षेत्र के जाने-माने कवि नूतन साहू जी के रचना भी शामिल किया गया है। इस रचना को विदेशों के अनेक देशों में पढ़ा जायेगा। श्री नूतन साहू के इस उपलब्धि पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार एवं शुभचिंतकों के द्वारा बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित किया है, नूतन साहू ने अपनी इस उपलब्धि के लिए सभी क्षेत्र वासियों वरिष्ठजनों और शुभचिंतकों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !