मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 26 जोड़े परिणयसूत्र में बंधे: विधायक अंबिका मरकाम ने दी शुभकामनाएं..
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में सिहावा की विधायक अंबिका मरकाम ने शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में 26 जोड़े परिणयसूत्र में बंधे।
इस अवसर पर विधायक मरकाम ने अपने संबोधन में शासन की विभिन्न योजनाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहायक है, बल्कि इससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रम जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाएं भी महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहायक हैं।
विधायक मरकाम ने कहा, "मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को न केवल सम्मानपूर्वक विवाह का अवसर मिलता है, बल्कि उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत में भी मदद मिलती है। यह पहल बेटियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सभापति मीना बंजारे, नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना नागेंद्र शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भानेंद्र ठाकुर, प्रमोद कुंजाम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वर-वधु और उनके परिजनों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने लायक थी। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और मंगलकामनाओं के साथ हुआ। सभी ने शासन की इस पहल की सराहना की और इसे समाज में समरसता और सामूहिकता को बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम बताया।