ग्राम खिसोरा में दिनांक 28-12-24 को हुए हत्या का आरोपी गिरफ्तार

 


ग्राम खिसोरा में दिनांक 28-12-24 को हुए हत्या का आरोपी गिरफ्तार 

छोटे भाई ने किया बड़े भाई का कपड़े से गला दबाकर हत्या

मगरलोड पुलिस,चौकी करेली बड़ी,,सायबर टीम ने किया खुलासा



आरोपी के विरुद्ध चौकी करेली बड़ी में धारा 103 बी०एन०एस० के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध



मगरलोड/ उत्तम साहू 

संक्षिप्त विवरण प्रार्थी यशपाल विश्वकर्मा पिता स्व० पदुमलाल विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष साकिन खिसोरा चौकी करेलीबडी थाना मगरलोड जिला धमतरी दिनांक 28.12.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुत्र सनत विश्वकर्मा को दिनांक 27.12.2024 के 21.00 बजे से दिनांक 28.12.2024 के प्रातः 07.00 बजे के मध्य ग्राम खिसोरा बजरंग पाठ मैदान बबुल पेड़ के नीचे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से गला दबाकर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल चौकी करेली बड़ी में अप० क्र.49/2024 धारा 103 बी०एन०एस० कायम कर विवेचना मे लिया गया। चौकी करेली बड़ी द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान आज दिनांक 06.01.2025 को मुखबिर से सूचना मिली की मामले में संलिप्त आरोपी दीपा साहु मठ मैदान के पास घुम रहा है कि तस्दीक व आवश्यक कार्यवाही हेतु हमराह स्टॉफ के मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना दिनांक 27.12.24 को घर मे शादी की बात को लेकर वाद-विवाद कर घर से निकल गया था।

जिसको मनाने के लिए गया था कि चलो भाई वो लड़की अच्छी नही है, उस लड़की से शादी नही करेंगे,और अच्छी लड़की देखेंगे बोलने पर मृतक अपने भाई को तुम उसको अच्छी नही है बोलते हो कहकर मृतक आक्रोश मे आकर आरोपी का गला दबा दिया था मृतक काफी शराब के नशे में था जिस पर से आरोपी अपने हाथ मे पहने चुड़ा से मृतक के चेहरे पर 2-3 बार वार किया जिससे मृतक जमीन पर गिर गया फिर आरोपी द्वारा मृतक के बैग में रखे मटमैला रंग का शर्ट को निकालकर मृतक के गले में कसकर दोनो तरफ से खिच दिया जिससे मृतक की मृत्यु हो गई बाद मे आरोपी मृतक को छोड़कर घर वापस आ गया, आरोपी मृतक सनद विश्वकर्मा की मृत्यु की घटना कारित करना स्वीकार करने पर गवाहों के समक्ष मेमो० कथन लिया गया। अपने कथन के आधार पर आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त 01 नग लोहे का चुड़ा को घटना स्थान मंडी रोड जाने वाली रोड बगरन पाठ मैदान के पास छीन्द झाड़ के पास से निकालकर देने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपी का अपराध कृत्य अपराध धारा मे संलिप्त पाये जाने से आरोपी अनुराग विश्वकर्मा पिता यशपाल विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन खिसोरा चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही मे पुलिस थाना मगरलोड, सायबर सेल धमतरी व चौकी करेलीबडी के समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !