दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे घोषित
नए साल का पहला चुनाव राजधानी दिल्ली में है, जहां से पूरा देश रिप्रजेंट होता है और हर क्षेत्र से लोग मिलते हैं. दिल्ली इस बार भी अपने दिल से वोट देगी. चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख कुल वोटर्स हैं. 83 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता है. 13 हजार 33 पोलिंग बूथ है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शेड्यूल की घोषणा करते हुए कहा कि मैं सभी वोटर्स से अपील करता हूँ कि वे लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते रहें. 2024 में 8 राज्यों विधानसभा और लोकसभा चुनाव हुए. हम 99 करोड़ वोटर्स होने वाले हैं. ये खुशी की बात है.