मुख्यमंत्री विष्णु देव साय परसवानी में श्रद्धांजली कार्यक्रम में हुए शामिल

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय परसवानी में श्रद्धांजली कार्यक्रम में हुए शामिल 



उत्तम साहू 

मगरलोड/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड अंतर्गत ग्राम परसवानी स्थित अपने समधी श्री टीकाराम कंवर के निवास पहुंचकर उनकी माताजी स्वर्गीय श्रीमती अडारन बाई कँवर के श्रद्धांजली कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती अडारन बाई कंवर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर कँवर समाज के अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, पूर्व विधायक श्री श्रवण मरकाम, श्री द्वारिका राम कंवर, श्री हेमलाल कंवर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय व ग्रामीणजन उपस्थित थे।




 मुख्यमंत्री श्री साय ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर इस दुःखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदाय करने की कामना किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के समधी श्री टीकाराम कंवर की माताजी श्रीमती अडारन बाई कँवर का 28 दिसम्बर 2024 को स्वर्गवास हो गया था, जिसका आज शोक कार्यक्रम (पंचनहावन) रखा गया था।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !