डाइट नगरी में (कला) संकाय के व्याख्याताओं का तीन दिवसीय सेवकालीन प्रशिक्षण सम्पन्न

0

 डाइट नगरी में (कला) संकाय के व्याख्याताओं का तीन दिवसीय सेवकालीन प्रशिक्षण सम्पन्न 

जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ने शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करने दिए निर्देश 


उत्तम साहू 

नगरी (सिहावा ) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में तीन दिवसीय कला विषय आवासीय प्रशिक्षण डाइट प्राचार्य प्रकाश राय के दिशा निर्देशों पर तथा प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम के मार्गदर्शन पर आरंभ हुआ. 

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बिंदुओं से हुए अवगत सामाजिक विज्ञान विषय को रोचक ढंग से पढ़ने के तरीकों से भी हुए अवगत नई शिक्षा नीति के परिपेक्ष में एससीईआरटी रायपुर के आदेशानुसार डाइट नगरी में जिले के कला संकाय सामाजिक विज्ञान, भूगोल,अर्थशास्त्र, इतिहास और राजनीति विज्ञान का अध्यापन कराने वाले व्याख्याता का सेवाकालीन तीन दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण दिनांक 2 जनवरी से 4 जनवरी के मध्य संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत डाइट नगरी के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डी.के.साहू प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम तथा प्रशिक्षक गण की उपस्थिति में संपादित हुआ

 प्रथम दिवस डा. व्ही. पी.चंद्रा प्राचार्य आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय सिंगपुर मगरलोड द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अवधारणा,आवश्यकता,उद्देश्य शिक्षकों से अपेक्षाएं तथा वर्तमान समय में चुनौतियां आदि विषय पर शिक्षकों से बातचीत किया गया । विषय विशेषज्ञ के रूप में संयुक्त संचालक से सेवानिवृत श्री लक्ष्मण राव मगर के द्वारा विद्यालय प्रबंधन, शिक्षा गुणवत्ता,विद्यालय की देख-रेख,शाला समुदाय प्रकाश डाला जिला स्रोत प्रशिक्षक गण गेवाराम नेताम ,शशि प्रभा रानी चंद्राकर, एन.एल. चंद्राकर, सारिका वर्मा द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य आवश्यकता तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में सामाजिक विज्ञान की प्रकृति राष्ट्रीय पाठ्यचर्या में सामाजिक विज्ञान के उद्देश्य शिक्षक की प्रक्रिया पर चर्चा किया गया। द्वितीय दिवस प्रशिक्षक गेवाराम नेताम द्वारा इतिहास विषय अंतर्गत 20वीं सदी में संचार माध्यमों का उपयोग प्रभाव प्रकरण तथा राजनीति विज्ञान विषय के महिला समानता पर सावित्रीबाई फूल प्रथम महिला शिक्षिका समाजसेविका के बारे में समूह कार्य तथा उपस्थित से रोल प्ले के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कराया गया।प्रशिक्षक सारिका वर्मा ने अर्थशास्त्र विषय अंतर्गत मुद्रा के बदलते स्वरूप पर पीपीटी के माध्यम से रोचक ढंग से अध्यापन कराया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रोल प्ले के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कराया गया। प्रशिक्षक एन एल चंद्राकर द्वारा नेतृत्व कौशल, बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें आदि विषयों पर चर्चा किया गया।

 प्रशिक्षण प्रशिक्षक शशि प्रभा रानी चंद्राकर द्वारा पृथ्वी की आंतरिक संरचना विषय में समूह चर्चा तथा प्रशिक्षण से प्रस्तुतीकरण कराया गया प्रशिक्षकों द्वारा सतत व्यवसायिक विकास राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक शिक्षकों के कैरियर प्रबंधन एवं प्रगति शिक्षकों के ऊपर बटन पर चर्चा किया गया किसी कड़ी में तीसरे दिवस भारतीय संविधान शासन व्यवस्था के समूह कार्य रोल प्ले के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कराया गया इसी प्रकार मुद्रा के बदलते स्वरूप पर मॉडल बनाकर प्रस्तुतीकरण प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा दिया गया भारत के संविधान की प्रस्तावना एवं विशेषताओं पर भी विद्यार्थियों द्वारा प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रस्तुतिकरण दिया गया।प्रशिक्षण के अंतिम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त संचालक चौधरी उपस्थित हुए धमतरी श्री जगदल्ले द्वारा परीक्षा परिणाम एवं गुणवत्ता में सुधार लाने का पूरी तन्मयता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिए, एवं प्रशिक्षण में प्राप्त बिंदुओं अध्यापन कौशलों को विद्यार्थी के हित में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किए व्याख्याता को जिला शिक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !